मेसर्स पवन शु स्टोर को अधिकारियों ने टैक्स चोरी करते पकड़ा, लगाया जुर्माना


फारबिसगंज/सुमन ठाकुर

अररिया: फारबिसगंज में जीएसटी छापेमारी के तीसरे दिन आधिकारिक बयान जारी हुआ है। जिसमें 63 लाख रुपये के बिक्री का कर चुराये जाने की बात बतायी गई है।सोमवार को सेल टैक्स के ज्वाइंट कमिश्नर विजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मेसर्स पवन शु नामक प्रतिष्ठान में मुख्यालय वाणिज्य कर विभाग निर्देश पर छापेमारी की गई थी। जहाँ जांचोरन्त दो करोड़ 78 लाख रुपये की वस्तु के रिटर्न दाखिल किया गया था। स्टॉक मिलान में 63 लाख रुपये का बिक्री सॉर्ट पाया गया। वहीं इसका कर भी चोरी किया गया। जीएसटी जमा नही करने पर उक्त प्रतिष्ठान के मालिक को जीएसटी अधिनियम के तहत 15 मार्च तक जीएसटी व कर टैक्स सहित उक्त चुराये कर का जुर्माना देना होगा


उन्होंने बताया कि मेसर्स पवन शु के द्वारा कुल 63 लाख रुपये के वस्तु का चुराये कर का जुर्माना राशि 7 लाख 57 हजार 916 रुपये के साथ 15 प्रतिशत जुर्माने की राशि का भुगतान करना होगा। 15 मार्च तक भुगतान नही होने पर कुल राशि में प्रतिशत की बढ़ोतरी होती चली जायेगी।बतातें चले कि मार्च क्लोजिंग को लेकर फारबिसगंज में जीएसटी विभाग के टैक्स को लेकर अधिकारियों की नजरें थोक व्यवसाईयों पर तल्ख हैं।पिछले दो माह के अंतराल में वाणिज्यकर विभाग फारबिसगंज अंचल ने करीब आधा दर्जन प्रतिष्ठानों में करवंचना के मामले पकड़े और बड़े पैमाने पर जुर्माना सहित राजस्व वशूली की।गौरतलब है


कि शनिवार सुबह से ही फारबिसगंज थाना से महज 25 मीटर की दूरी पर अवस्थित मेसर्स पवन शु जुटा चप्पल के थोक विक्रेता के प्रतिष्ठान सहित उसके तीन गोदामों पर जीएसटी की छापेमारी की जा रही थी।यह छापेमारी मुख्यालय वाणिज्य कर विभाग के निर्देश पर फारबिसगंज सेल टैक्स के ज्वाइंट कमिश्नर विजय कुमार के निगरानी में चार सहायक आयुक्त राजीव रंजन सिंह, अश्वनी कुमार प्रदीप, राहुल कुमार एवं सतीश कुमार की टीम द्वारा की गई थी। इस संबंध में संयुक्त आयुक्त जीएसटी विजय कुमार ने बताया कि मुख्यालय के निर्देश  पर किया  जा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post