पूर्णियाँ/सिटी हलचल न्यूज़
अंतरराष्ट्रीय समरसता मंच एवं इंडो-नेपाल समरसता आर्गेनाइजेशन के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में समाज के लिए सकारात्मक भूमिका निभाने वाली देश की कुल 150 महिलाओं को रविवार को सम्मानित किया गया। जिसमे पूर्णिया की शिक्षिका राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापिका अर्चना देव एक बार फिर से महिला शक्ति शिरोमणि अवार्ड से सम्मानित हुई,यह सम्मान समारोह का आयोजन दिल्ली के कृष्ण नैनन भवन में रविवार को आयोजित हुआ था। इस सम्मान समारोह में देश की कुल 150 महिलाओं को सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में न्यायमूर्ति सह नेपाल के प्रथम उपराष्ट्रपति परमानंद झा के द्वारा दिया गया
आपको बता दे कि अर्चना देव सेवानिवृत्त होने के बाद वर्षो से रानीपतरा समेत कई महादलित टोला में निःशुल्क पाठशाला चलाती है जिसमे बच्चों को न सिर्फ निःशुल्क शिक्षा देती है बल्कि बच्चों को पठन पाठन सामग्री भी उपलब्ध करवाकर, गरीब बस्तियों में ज्ञान की दिप जलाती है,वही महिला शक्ति शेरोमनी अवार्ड मिलने से पूर्णिया समेत रानीपतरा के लोगो मे खुशी देखने को मिला, स्थानीय जिला परिषद राजीव कुमार सिंह ने कहा कि हमारे समाज को गर्व है
कि हमारी समाज की महिला आज देश विदेश में हमारा रानीपतरा का नाम रौशन कर रही है,वही चांदी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि पिन्टू वर्मा,सरपंच प्रतिनिधि बलवीर साह समेत रानीपतरा वासियों ने भी सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापिका अर्चना देव को शुभकामनाएं दिया है साथ ही आगे निरन्तर शिक्षा क्षेत्र में ज्ञान की दिप जलाने को लेकर अपील किया है।