सिविल सर्जन ने किया अस्पताल का निरीक्षण

 

मधेपुरा/नौशाद आलम 

मधेपुरा :बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौसा का रूटिन निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन मिथिलेश ठाकुर ने ओपीडी इमरजेंसी और समकक्ष कोल्ड चैन समेत विभिन्न स्थलों का बारीकी से जायजा लिया और विभिन्न पहलुओं का निरीक्षण किया निरीक्षण के क्रम में उन्होंने साफ सफाई को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अस्पताल साफ करने का निर्देश दिया था उन्होंने अस्पताल में आने वाले मरीज को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो इसका सदैव ख्याल रखें लापरवाही बरतने वाले कर्मी को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा दोषी कर्मी पर कार्रवाई की जाएगी उन्होंने महिला चिकित्सक के बारे में बताया कि महिला चिकित्सक एक ही है जो सप्ताह में एक दिन ड्यूटी करती हैं


उसके लिए विभाग को लिखा जाएगा अस्पताल में एक्सरे बन्द है जिसके बारे में कहा कि पूरे जिले में मात्र चार टेक्नीशियन है हर प्रखंड के अस्पताल में संभव नहीं है स्वास्थ्य केन्द्र के अधीन अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक नहीं है जिसके लिए रोस्टर तैयार किया जा रहा हैं जहां जहां भी डॉक्टर रिक्त हैं वहां पर उनकी नियुक्ति की जाएगी प्रखंड क्षेत्र में कुकुरमुत्ता की तरह फैले नर्सिंग होम एवं पैथोलॉजी सेंटर पर जांच कमेटी बनाकर जांच किया जाएगा जो भी नर्सिंग होम पैथोलॉजी अवैध होगा उसे पूर्ण तरह से सील किया जाएगा तथा उस पर कार्यवाही की जाएगी सर्जन ने

बताया कि जिले में किसी भी प्रखंड में वैध या अवैध नर्सिंग होम पैथोलॉजी सेंटर का सूची बनाकर किसी भी आम व्यक्ति के द्वारा दिया जाएगा तो उस पर जांच किया जाएगा तथा सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा इस दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ज्ञान रंजन कुमार डॉक्टर अवधेश साफी डॉ राकेश कुमार स्वास्थ्य कर्मी लोकेंद्र शर्मा गोपाल सिंह आशा मैनेजर आशा कुमारी परिचारी रामबाबू पासवान शशि जयसवाल आदि मौजूद थे

Post a Comment

Previous Post Next Post