धमदाहा/सिटी हलचल न्यूज़
पूर्णियाँ: धमदाहा थाना क्षेत्र के कुकरण पूर्व पाँचयत के सोनापुर गाँव से स्मैक तस्कर राजू अंसारी पिता आरिफ अंसारी को गिरप्तार कर जेल भेजा प्राप्त जानकारी के अनुसार धमदाहा थाना क्षेत्र के कुकरन पूर्व पंचायत के सोनापुर के रहने वाले राजू अंसारी नाम के युवक के द्वारा स्मैक का कारोबार करता था जिसको लेकर धमदाहा थाना को इसकी सूचना मिली और धमदाहा थाना के प्रभारी थाना अध्यक्ष दिनेश कुमार व धमदाहा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रमेश कुमार के द्वारा टीम गठित कर लागतर उसपर नजर बनाए थे जो बुधवार को 11.5 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया
गिरफ्तार युवक के पास से एक मोबाइल भी बरामद किया गया है, जिसके कॉल डिटेल भी खगांले जाएंगे। इस बाबत धमदाहा डीएसपी रमेश कुमार से इस बाबत पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि बहुत दिनों से इस मामले में सूचना मिल रही थी पुलिस छापेमारी भी करने जाती थी। लेकिन लेकिन मकई खेत की आड़ लेकर फरार हो जाता था। जिसके बाद टीम गठित कर उसपर पैनी नजर रखी गई जिसके बाद बुधवार को गिरप्तार किया गया
इसके पास से 11.5 ग्राम स्मैक व मोबॉइल व बन्धन बैंक का पासबुक पकड़ा गया है।मोबॉईल से कई राज का खुलासा होगा ।बन्धन बैंक के पासबुक से बहुत सा ट्रांजेक्शन हुआ है जिसपर पुलिस काम कर रही है तथा तस्कर अपना बाईक स्मैक बेचने के लिए उपयोग करता था जिसकी तलाश जारी है।