बिजली विभाग कर्मियों के साथ मारपीट व छिनतई, 3 नामजद व 15 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज

अररिया/सिटी हलचल न्यूज़

बिजली विभाग के एक मीटर रीडर व सुपरवाइजर के साथ गाली गलौज, मारपीट सहित वसूली की गई राशि छीनने के मामले विद्युत आपूर्ति प्रशाखा पलासी के कनीय अभियंता ने 3 नामजद व 15 अज्ञात लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। पलासी थाना में लिखित शिकायत कर कनीय अभियंता सुशील कुमार ने  बताया है


कि मीटर रीडर चंद्रशेखर साह बिजली बिल बकाया राशि की वसूली कर घर जा रहा था कि इसी बीच थाना क्षेत्र के बरदबट्टा पंचायत के उरलाहा गांव वार्ड संख्या 07 निवासी मिथुन कुमार मंडल, विजय कुमार मंडल व नीरज कुमार मंडल सहित 15 अज्ञात लोगों ने मीटर रीडर चंद्रशेखर साह व सुपरवाइजर के साथ मारपीट कर बिजली उपभोक्ताओं से वसूली की गई राशि में से 83530 रूपया छीन लिया

उक्त जानकारी पलासी विद्युत आपूर्ति प्रशाखा के जेई सुशील कुमार ने थानेदार शिवपूजन कुमार को अवगत कराते हुए उचित कानूनी कार्रवाई करने का मांग किया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post