आग ने मचाई तबाही चार घर सहित आवश्यक सामग्री जलकर हुआ राख

 


कोढा/शंभु कुमार 



    कोढा प्रखंड अंतर्गत मधुरा पंचायत के वार्ड नंबर 5 में काली स्थान के पास आग लग गई । जिसमें की चार घर जल कर राख हो गया। हालांकि आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया।  इस आगजनी में गृह मालिक गोपाल यादव, अनिरुद्ध यादव, करण यादव एवं रंजीत यादव के घर जल गए।


जिसमें कुल नुकसान लगभग डेढ़ लाख रुपए बताई जा रही है। जिसमें दो साइकिल दो मोटर 25 बोरी खाद जो की फसलों में डालने हेतु लाकर रखा गया था। इसके अलावे मवेशी को खिलाने के लिए 1 साल का भूसा एवं अपने खाने हेतु गेहूं के दस बोरे सहित  घर के अन्य   सामान जल गए। आग लगने के पश्चात गांव के बहुत सारे ग्रामीण पानी के सहारे आग पर काबू पाने हेतु अथक प्रयास किया। ।

ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर काबू पा तो लिया गया लेकिन आग की लपटे इसी भयानक से तेज़ी से फैली की आग पर काबू पाते पाते  चार घर को आग की लपटे अपने जद में ले चुका था।वही आगलगी की सूचना मिलते ही राजस्व कर्मचारी संजय कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल कर जायजा लेकर अग्रतर कार्रवाई में जुट गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post