पूर्णियाँ/सिटी हलचल न्यूज़
पूर्णियां : थानाध्यक्ष अकबरपुर ओपी, सूरज प्रसाद के नेतृत्व में, स अ नि धर्मेंद्र कुमार, सिपाही मनोज कुमार पंडित, मनोहर कुमार, प्रवीण कुमार पासवान, चालक सिपाही अमृत कुमार आदि पुलिस बल के सहयोग से दिवा गश्ती, वाहन जांच एवं अवैध शराब के विरुद्ध छापामारी के क्रम में समय करीब 13:15 बजे हाथीराम चौक के पास एक नीला काला रंग का हीरो एक्सट्रीम मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति पुरैनी की ओर से आ रहे थे।उपस्थित पुलिस बल को देख कर मोटरसाइकिल पर सवार दोनों व्यक्ति तेजी से मोटरसाइकिल से भागने के क्रम में हड़बरा कर गिर पड़े तथा इधर-उधर भागने लगा। पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों व्यक्ति को खदेड कर पकड़ा गया।तत्पश्चात बाड़ी-बाड़ी से दोनों की तलाशी ली गई। तलाशी के क्रम में दोनों व्यक्तियों से उक्त सामानों को बरामद किया गया
जब्त सामानों के संबंध में कागजात प्रस्तुत करने को कहा गया तो उक्त दोनों ने आग्नेयास्त्र एवं जिंदा गोली रखने का कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया। स्वीकारोक्ति बयान में उन लोगों के द्वारा बताया गया कि अवैध देसी कट्टा से वे लोग मधेपुरा एवं पूर्णिया जिला के कई थाना में लूट का कार्य को अंजाम दिए हैं तथा अभी साथ में पकड़ाए उक्त मोटरसाइकिल को भी उन लोगों के द्वारा सरसी-बनमनखी मुख्य मार्ग पर करीब 2 सप्ताह पहले हथियार दिखाकर छिना गया था। आज भी वह लोग किसी लूट की घटना को अंजाम देने वाले थे, इसी क्रम में वे लोग पुलिस के हाथों धरा गए
विधि सम्मत कार्रवाई पूर्ण करते हुए, गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई की जा रही है। बरामदगी :-(1)दो (02) लोडेड देसी कट्टा (2)सात (07)जिंदा कारतूस (3) एक हीरो एक्स्ट्रीम मोटरसाइकिल बिना नंबर का (4) मोबाइल-01
पकड़ाए दोनों व्यक्तियों का आपराधिक इतिहास:-
(1) पुरैनी थाना कांड संख्या-234/22 दिनांक-30.11.22 धारा-307/34 भा द वि एवं 27 आर्म्स एक्ट(2) पुरैनी थाना कांड संख्या-243/22 दिनांक-10.12.22 धारा-461/379 भा द वि(3)पुरैनी थाना कांड संख्या-245/22 दिनांक-12.12.22 धारा-379 भा द वि(4)पुरैनी थाना कांड संख्या-182/22 दिनांक-30.08.22 धारा-394/302/34 भा द वि एवं 27 आर्म्स एक्ट