सांसद ने किया सड़क एवं 5 पुल का शिलान्यास

बायसी/मनोज कुमार

 पूर्णियाँ: बायसी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत हरिणतोड़ पंचायत में 8 किलोमीटर सड़क और हरिणतोड़ पंचायत एवं खपड़ा पंचायत में 5 पुल का शिलान्यास सांसद डॉक्टर जावेद आजाद ने किया. सड़क का प्राक्कलन राशि 7 करोड़ 45 लाख रुपया है और पुल का प्राक्कलन राशि 6 कड़ोर 80 लाख रुपैया है. शिलान्यास के मौके पर कुछ ग्रामीणों ने बताया कि पुल का शिलान्यास हो रहा है मगर कई पुल का काम पूरा होने पर है कुछ फूल सिर्फ ढलाई के लिए बाकी रह गया है


किसी भी पुल में गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा जा रहा है. शिलान्यास के मौके पर किसी भी पुल का संवेदक वहां मौजूद नहीं था. कोई भी पुल का काम ठीक-ठाक नहीं हो रहा है .जबकि उसी जगह पर कुछ दिन पहले एक पुल ढलाई होने के दिन ही ढह गया इस पर भी किसी संवेदक ने सबक नहीं लिया. कुछ ग्रामीण ने यहां तक कह डाला  कि आज शिलान्यास हो रहा है

और इस मौके पर भी संवेदक मौजूद नहीं है . सभी पुल का  काम राम भरोसे ही हो रहा है. वही ग्रामीणों का कहना है की जब भी सांसद महोदय आते हैं तो अपने से खुद शिलान्यास करके चले जाते हैं ना किसी को सूचना मिलता है ना कोई शिलान्यास में पहुंच पाते हैं वहीं ग्रामीणों में काफी नाराजगी जताई.

Post a Comment

Previous Post Next Post