बायसी/मनोज कुमार
पूर्णियाँ: मुख्यमंत्री योजना अंतर्गत एक सड़क और पुल निर्माण कार्य का बायसी विधायक ने किया शिलान्यास।शिलान्यास समारोह बायसी नगर पंचायत के पश्चिम टोला बरेली गांव से मझवा गांव होते हुए मवैया जानेवाली मुख्यमंत्री सड़क लगभग 3 करोड़ लाख 62 रुपए की लागत से बनाई जा रही है। वहीं प्रमुख चौक के समीप सादीपुर बूतहा जाने वाली सड़क में नवार्ड योजना अंतर्गत बाक्स ब्रीज का 58 लाख की लागत से शिलान्यास पूल निर्माण कार्य का शिलान्यास बायसी विधायक सैय्यद रुकनुद्दीन अहमद ने विधिवत रूप से फीता काटकर शिलान्यास किया
विधायक सैय्यद रुक्नुद्दीन अहमद ने कहा इस वित्तीय वर्ष में विकास की जाल बिछाया है।और कई पुल पुलिया सड़कों का विकास की जाएगी। शिलान्यास समारोह के मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने विधायक का धन्यवाद किया है। और कहा है कि उनकी मांग को पूरी करते हुए सड़क की निर्माण हेतु शिलान्यास किया गया है। साथ ही ग्रामीणों ने विधायक के समक्ष विभिन्न समस्याओं को रखी जिस पर विधायक ने आश्वासन दिया है। कि शीघ्र विधायक कोष से होने वाले कार्य को प्राथमिकता के आधार पर कराया जाएगा। विधायक ने संवेदक को आदेश देते हुए
कहा सड़क निर्माण कार्य को अच्छे तरीके से किया जाना है। विधायक ने लोगों को आश्वासन दिया है पुल पुलिया चहारदीवारी जल्द ही बनेगी। शिलान्यास समारोह के मौके पर मुख्य पार्षद प्रतिनिधि कुर्बान अली,उपमुख्य पार्षद मो हसन रजा, मुखिया सैयद समसुद्धीन, इजहार अहमद, गुलाम गौस, जहांगीर सैयद जाबेद अख्तर उर्फ पप्पू मो हसनैन, जिला परिषद प्रतिनिधि मो मुख्तार, प्रवेश आलम, पूर्व सरपंच ग्यासुद्दीन मो हातीम आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।