जोगबनी थाना के सभी पुलिसकर्मियों पर अररिया व्यवहार न्यायालय में परिवारवाद दायर

जोगबनी/अजय प्रसाद

अररिया: पुलिस प्रशासन पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाने वाले विवेक सिंह की पत्नी साक्षी कुमारी अररिया न्यायालय में सात लोगो पर वाद दायर करने की सूचना मिल रही है। भारत नेपाल सीमावर्ती नगर जोगबनी में पुलिस प्रतिनिधि की मामला उलझाता जा रहा है। 11 फरवरी के दिन सड़क जाम एवम आगजनी मामले इन दिनों विवाद पर विवाद गहराता जा रहा है


इस मामले में एक आरोप में फरार चल रहे विवेक सिंह की पत्नी साक्षी कुमारी जोगबनी थाना के प्रभारी भागतलाल मंडल, थाना के ड्राइवर, पप्पू पटेल, मृतंज्य पांडे, आकाश दीप राज, शत्रुहन राउत सहित इंद्रानगर शनिमंदिर के पूर्व अध्यक्ष किमी आनंद उर्फ किमी पांडे, के विरुद्ध रंगदारी मांगने एवम पिस्टल का भय दिखा कर जान से मारने की धमकी देते हुए

अपमानित तथा दुर्वायहार करने के बात को लेकर सीजेएम संजीव कुमार अररिया न्यायालय में वाद दायर किया है। मामला चाहे जो भी हो लेकिन पूरा शहर इस अनजाने विवाद को लेकर दहशत में दिख रहे है।

Post a Comment

Previous Post Next Post