पूर्णियाँ/सिटी हलचल न्यूज़
बैसा: अमौर विधायक सह एआईएमआईएम पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पूर्णिया में समाधान यात्रा के दौरान अमौर विधानसभा सहित सीमांचल के कई समस्याओं का समाधान हेतु मांग पत्र सौंपा। जिसमें अमौर विधानसभा अन्तर्गत बहने वाली कनकई, महानंदा, परमान,बकरा एवं दास नदियों के किनारे स्थित गांव को नदी कटाव से बचाने हेतु ग्राम सुरक्षात्मक कार्य कराया जाय। अमौर विधान सभा अन्तर्गत 09 वर्ष से निर्माणाधीन खाड़ी एवं रसेली पुलों का निर्माण यथाशीघ्र पूर्ण किया जाय। अगौर विधान सभा अन्तर्गत 2017 से अब तक 2000 से अधिक लोग नदी कटान से विस्थापित हुए हैं
इसलिए विस्थापित परिवारों को आपदा नियमावली के तहत राहत प्रदान किया जाय। अमौर विधान सभा में बिजली की व्यवस्था बहुत ही लचर है । तारों की स्थिति बहुत ही जर्जर है इसलिए इसे सुदृढ़ करने के लिए सकारात्मक पहल किया जाय। साथ ही बैसा प्रखंड के बौलान पी एस एस को किशनगंज के सिंघिया पावर ग्रिड से जोड़ने के लिए उचित पहल किया जाय। अमौर विधानसभा अन्तर्गत महानंदा नदी के अभयपुर, सिल्ला अथवा आसजा घाट पर एक उच्च स्तरीय पुल का निर्माण किया जाय
एवं महानंदा नदी में 40 किलोमीटर के अन्तराल पर कोई पुल नहीं है। इसलिए इस 40 किलोमीटर के अंतराल में पुल का निर्माण शीघ्र किया जाए। मांग पत्र सौंपने के उपरांत विधायक अख्तरुल ईमान ने बताया कि पुर्व में भी कई बार विधानसभा में इन मामलों को उठाया गया है। परंतु अब तक इन मामलों का समाधान नहीं हुआ है। जिसके कारण पुनः मुख्यमंत्री को मांग सौंपा गया ।