कुरसेला/सिटी हलचल न्यूज़
कटिहार:कुरसेला थाना परिसर में शनिवार को जमीन संबंधित समस्याओं को लेकर अंचल कर्मचारी दीप नारायण तांती एवं पुलिस पदाधिकारी जैकी कुमार की मौजूदगी में जनता दरबार का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य रूप से राजस्व कर्मचारी सहित अंचल के अन्य कर्मी उपस्थित हुए
जनता दरबार में भूमि विवाद से जुड़ा एक नया आवेदन प्राप्त हुआ। शेष पूर्व से लंबित दो मामलों में फरीयादी प्रतिवादी मीरा देवी वादी राजकिशोर साह का पक्ष बारी-बारी से सुनने के उपरांत मामलों का निबटारा किया गया
जबकि एक नए मामले में उत्तरी मुरादपुर पंचायत के सुरेश मंडल नवटोलिया का रास्ता संबंधी आवेदन प्राप्त हुआ। जिसे सुनवाई के लिए अगले जनता दरबार की तिथि मुकर्रर कर दी गई। जनता दरबार में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के लोग जमीन संबंधित विवाद को लेकर पहुंचे थे।