जोकीहाट/अल्लामा ग़ज़ाली
अररिया: इन दिनों पछुआ हवा से अगलगी की घटना में लगातार वृद्धि हो रही है। जिसको लेकर बिहार अग्निशमन व आपदा विभाग के निर्देशानुसार जोकीहाट के 4 जगहों पर आग से बचाव को लेकर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्थानीय ग्रामीणों को जागरूक किया गया। इस संबंध में पूछे जाने पर जोकीहाट अग्निशामक वाहन के चालक दीपक कुमार ने बताया है
कि बिहार अग्निशमन विभाग द्वारा जारी किए गए निर्देश के आलोक में नुक्कड़ नाटक सहित अन्य तरह से लोगों को बचाव, आग लगने के वक्त क्या करें!और क्या नहीं! इसके अलावा दीपावली शादी और अन्य मुख्य अवसरों पर आतिशबाजी करते समय सूती वस्त्र पहनने का अपील किया
इस मौके पर पंचायत के सरपंच अलीअशरफ स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता सरफराज आलम, पूर्व प्रमुख प्रत्याशी कमाल, स्थानीय मुखिया वसीम उर रहमान स्थानीय चौकीदार रामदेव ततमा, रजानंद शर्मा, भूपेंद्र पंडित के अलावा स्थानीय जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।