मधेपुरा/सिटी हलचल न्यूज़
चौसा थाना क्षेत्र के अरजपुर पश्चिमी पंचायत के भटगामा निवासी सुबोध सिंह 35 वर्षीय पुत्र जन अधिकार छात्र परिषद के प्रखंड अध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह उर्फ टिंकू को दिनदहाड़े पुरैनी थाना क्षेत्र के उदाकिशनगंज भटगामा sh58 दुर्गापुर के निकट अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी अभिषेक कुमार सिंह उर्फ टिंकू अपने मोटरसाइकिल से पुरैनी से घर की ओर जा रहे थे पीछे से ही अपराधियों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर अंत परीक्षण के लिए मधेपुरा भेज दिया है
इधर जन अधिकार पार्टी के छात्र परिषद के अध्यक्ष राहुल कुमार ने अभिषेक सिंह के हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की है अन्यथा उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर शव को अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया कागजी प्रक्रिया के बाद अंतपरीक्षण के लिए मधेपुरा भेजा जा रहा है परिजनों की ओर से अभी तक आवेदन नहीं मिला है मालूम हो कि दो हत्याकांड हुई है
लेकिन पुलिस अभी तक एक भी अपराधी को गिरफ्तार नहीं कर पाई बीते 30 दिसंबर की रात्रि को सपरदह पंचायत के तिरासी गांव में मोहम्मद मुनव्वर आलम की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी मुनव्वर के पिता ने 10 नामजद अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं।