सरस्वती पूजा के नाम पर असमाजिक तत्वो को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा:थानाध्यक्ष

अमौर/सनोज

पूर्णियाँ: अमौर थाना परिसर में सरस्वती पूजा, गणतंत्र दिवस को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता थाना अध्यक्ष राजीव कुमार आजाद के द्वारा किया गया। शांति समिति की बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड विकास रंजीत कुमार सिंह, अंचलाधिकारी सहदुल हक एवं सभी जनप्रतिनिधियों ने  भाग लिए। बैठक के दौरान राजीव कुमार आजाद ने सभी जनप्रतिनिधियों से अपील किया कि अपने- अपने पंचायत क्षेत्र में जितने भी जगहों  में मूर्ति स्थापित होगा, शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए पूजा करने वालों को लाइसेंस लेना जरूरी है


समय के अनुसार विधि विधान से पूजा कर मुर्ति का विसर्जन किया जाना है और असामाजिक तत्वों पर विशेष प्रशासन की नजर रहेगी है । साथ ही  भाईचारा शांतिपूर्ण ढंग से पूजा -अर्चना करने की अपील की। साथ ही उन्होंने कहा कि क्षेत्र में प्रशासन की पुख्ता व्यवस्था रहेगी। उपद्रव तत्वों पर विशेष ध्यान रखा जाएगा इसमें किसी तरह की कोताही नहीं बरती जाएगी, डीजे पर प्रतिबंध है

बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी रंजीत कुमार सिंह   ने सभी पूजा कमेटी एवं  जनप्रतिनिधियों को अपने क्षेत्र में शांतिपूर्ण  ढंग से  सरस्वती पूजा मनाने की अपील की। बैठक में  मुखिया संघ अध्यक्ष गुलाम अजहर, सज्जाद आलम,डॉ अशोक सिंह,जिला परिषद सदस्य शाहबुज्जमा उर्फ लड्डू , अफरोज आलम,राजेश कुमार साह,विवेकानंद झा, बंकिम चन्द्र सिंह सहित सभी जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post