बिहार जाति आधारित जनगणना 2023 के प्रथम चरण में मकान सूचिकरण ,नजरी नक्शा की प्रतिवेदन सौंपी गई।

 


कोढ़ा/शंभु कुमार 


बिहार जाति आधारित जनगणना 2023 के अंतर्गत प्रथम चरण के मकान सूचीकरण से संबंधित संक्षिप्त मकान सूची एवं नजरी नक्शा शिक्षकों ने प्रखंड मुख्यालय में जमा करवाए गए ।


कोढा प्रखंड में हो रहे हैं बिहार जाति आधारित गणना 2022 के अंतर्गत प्रथम चरण के मकान सूचीकरण से संबंधित संक्षिप्त मकान सूची और नजरी नक्शा वर्ष पूर्ण कवरेज प्रमाण पत्र इत्यादि जमा लेने के लिए कल प्रखंड मुख्यालय में 12 टेबल का काउंटर बनाया गया था । जिसमें की अलग-अलग अधिकारी को तैनात किया गया था पंचायत वाइज सभी पंचायतों का मिलाकर आज 524 गणना ब्लॉक का फोल्डर जमा किया गया। मौके पर प्रखंड मुख्यालय में शिक्षकों की भीड़ उमड़ पड़ी थी


कोई पदाधिकारी ,फील्ड ट्रेनर ,सहायक के रूप में रंजीत कुमार दास संतोष कुमार ,संजय मेहता, सहयोगी महेश्वर रजक, अनुमान अली ,  प्रवीण कुमार ,बृजेश कुमार, अशोक कुमार ,इत्यादि को लगाया गया था वही कल प्रखंड मुख्यालय कोढा में प्रथम चरण के मकान सूचीकरण संबंधित सभी कागजात दो नजरी नक्शा शिक्षकों ने जमा किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post