नवनिर्वाचित चेयरमैन कुमारी छाया को वार्ड सदस्य संघ ने किया सम्मानित

रिंकू मिर्धा/कसबा

पूर्णियाँ सिटिहलचल न्यूज़ कसबा नगर परिषद के नवनिर्वाचित चेयरमैन कुमारी छाया एवं समाजसेवी गोपाल यादव को बधाई देने के लिए  उनके निज निवास पर लोगों का तांता लगा हुआ है।  लोगो ने  माला पहना कर दोनो को जीत की बधाई देते नजर आए। इस मौके पर कसबा नगर परिषद अध्यक्ष कुमारी छाया ने सभी को विश्वास दिलाते हुवे कहा कि कसबा के सभी  जनता ने जिस उम्मीद से हमको जिताया है


उसपर पूर्ण रूप से खरा उतरूंगी,चुनाव के समय जो मैं घोषणा  पत्र में वादा की थी पूरा करूंगी और कसबा की  विकास के लिए हर सम्भभ कार्य करूंगी ,मोहनी पंचायत के वार्ड सदस्य मो.अमीर.मो. आलम प्रखंड अध्यक्ष मो.शहीद उमानंद यादव मो. मुरतुज आदि लोगों ने माला पहनाकर स्वागत एंव बधाई दी

मो.आमिर ने कहा कि यह जीत पूरे कसबा प्रखंड वासियों की जीत है जनता ने विकास के पथ पर चलने वाले लोगों को जिताया है सभी लोगों को उम्मीद है कि नए चेयरमैन कुमारी छाया बनने से नगर परिषद कसबा में जो विकास नहीं हुआ वह विकास होगा हम सभी लोगों को उम्मीद है कि अब कसबा नया विकास के पथ पर दौड़ेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post