रिंकू मिर्धा/कसबा
पूर्णियाँ: मंगलवार को कसबा थाना क्षेत्र के एनएच स्तिथ कूट मिल के पास तेज रफ्तार ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई,जिससे ऑटो पर सवार चार यात्री घायल हो गए। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसबा में भर्ती करवाया गया। जहां एक यात्री की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए राजकीय अस्पताल पूर्णिया भेज दिया
घटना के संबंध में पूर्व मुखिया मोजाहिदुल इस्लाम ने कि मंगलवार को यात्रियों से भरी एक ऑटो जलालगढ़ से गढ़बनैली की ओर आ रही थी कि इसी बीच एनएच के कूट मिल के पास तेज रफ्तार होने के कारण ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गई। जिससे ऑटो पर सवार कसबा थाना क्षेत्र के गुरही पंचायत के खोरबाडी गांव निवासी मो यूसुफ,मो अफजल, मो मकसूद तथा मो तनवीर घायल हो गए
स्थानीय ग्रामीणों द्वारा सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसबा में भर्ती करवाया गया। जहां चिकित्सकों ने मो अफजल की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए राजकीय अस्पताल पूर्णिया रेफर कर दिय रास्ते में एक की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ही किया गया।