बायसी/मनोज कुमार
पूर्णियाँ: बायसी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कई क्षेत्रों का निरीक्षण यूनिसेफ बिहार चीफ आर के महाजन ने किया . सर्वप्रथम मलहरिया पंचायत पहुंचकर उप स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया , उनके बाद मलहरिया पंचायत भवन में सभी जनप्रतिनिधि के साथ बैठक किया एवं वहां के समस्या से रूबरू हुए .उनके बाद हरिनतोड़ पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया . आंगनवाड़ी केंद्र के बच्चे ने कविता गाकर सुनाया . फिर उन्होंने खपरा पंचायत जाकर कचरा जमा करने के लिए अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का उद्घाटन किया . उन्होंने कहा कि इसके बन जाने से पंचायत का जितना भी कचरा होगा यहां जमा किया जाएगा
फिर बायसी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जाकर सभी ए एन एम के साथ बैठक किया एवं उनके समस्याओं को भी सुना . उन्होंने अपनी समस्याओं को बताया कि बहुत सारे पंचायत में आंगनवाड़ी केंद्र नहीं बना है ,जहां उन्हें बैठने में काफी परेशानी होती है , जिस पंचायत में आंगनबाड़ी केंद्र नहीं है वहां सही तरीके से काम नहीं हो पाता है . इस मौके पर बिहार यूनिसेफ प्रोग्राम मैनेजर श्री शिवेंद्र पांडेया , आपदा जोखिम यूनिसेफ एवं राज्य बाल संरक्षण पदाधिकारी श्री बंकू बिहारी सरकार ,यूनिसेफ हेल्थ पदाधिकारी सुधाकर रेड्डी
वास सैनेटाइज राज्य पदाधिकारी प्रभाकर सिन्हा ,अनुमंडल पदाधिकारी कुमारी तोसी , प्रखंड विकास पदाधिकारी नूतन कुमारी ,पंचायती राज पदाधिकारी मनीषा कुमारी , सीडीपीओ उषा किरण, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सा पदाधिकारी विजय कुमार, कार्यक्रम पदाधिकारी राजकुमार चौधरी , प्रखंड समन्वयक रमेंद यादव , मुखिया मुजतहिद उर्फ बाबू एवं शाहनवाज आलम समेत कई लोग मौजूद थे .