धमदाहा/विष्णुकांत
धमदाहा नगर पंचायत में हुए आम चुनाव 2022 के चुनावी नतीजे सामने आने के बाद धमदाहा के रानी देवी ने जीत का परचम लहराते हुए पहले नगर पंचायत के मुख्य पार्षद बनने का गौरव प्राप्त हुआ तो वही पहले उपमुख्य पार्षद पर मिना कुमारी का दबदबा रहा प्राप्त जानकारी के अनुसार रानी देवी को सर्वाधिक 6122 मत प्राप्त हुआ उन्होनेअपने निकटतम प्रतिद्वंदी सँझली देवी को 2337 मत से पराजित करते हुए विजेता बनी तो वही उपमुख्य पार्षद पर मिना देवी को सर्वाधिक 5340 मत प्राप्त कर विजेता बनी
मीरगंज नगर पंचायत से मिकुल देवी ने अपना परचम लहराते हुए सत्वाधिक 5478 मत प्राप्त कर विजेता बनी उपमुख्य पार्षद पद पर जयप्रकाश पासवान ने सर्वाधिक 3145 मत प्राप्त कर विजेता बने ।धमदाहा नगर पंचायत के 23 वार्ड पार्षद के परिमाम इस प्रकार है वार्ड नम्बर 01 से नंदन कुमार 02 से अन्नू कुमार 03 से जितेंद्र कुमार सिंह 04से नूतन देवी
05 से दीपक कुमार 06 से विनय कुमार सिंह 07 विजय कुमार साह08 से रंजू देवी 09 से बेबी देवी 10 से उर्मिला देवी 11 से ननकी कुमारी 12 से सोनम कुमारी 13 से समसुद्दीन 14 से कुमोद रजक 15 से पूनम देवी 16 से संदीप कुमार 17 से अनुपम देवी 18 से रहमतून निशा 19से चंदा देवी 20 से समीना खातून 21 से तालमय देवी 22 से कल्पना देवी 23 से बुचिया देवी शामिल है ।