बलरामपुर में संघर्ष समिति बैनर तले बांध रोको सभा का किया गया आयोजन

कटिहार /आकिल जावेद

जिले के बलरामपुर प्रखण्ड क्षेत्र के लुत्तिपुर पंचायत अंतर्गत आदमपुर हाई स्कूल प्रांगण में संघर्ष समिति बैनर तले बांध रोको जनसभा का आयोजन किया गया। आपको बता दें कि बिहार सरकार द्वारा महानंदा बेसिन फेज 2 के तहत बांध का निर्माण कराया जाना पारित है।  जिससे कई पंचायत के लाखों लोग सैकड़ों बस्तियां प्रभावित हो सकती है जिसके विरोध में सभा का आयोजन हुआ। इस सभा में उपस्थित सभी वक्ता एवं जनता द्वारा निर्णय लिया गया कि इस प्रस्तावित योजना का रिएलाइनमेंट किया जाए या इसे फिलहाल रोक दिया जाए महानंदा नदी को कटाव से बचाया जाए, क्योंकि महानंदा नदी यहां से 10 किलोमीटर दूर है पर उसकी पुरानी धार जो मृत पड़ी है


उसमें सिर्फ बाढ़ के समय में पानी आता है। इस तरह योजना क्षेत्र के लिए अनावश्यक है योजना जनता हितेषी नहीं है इससे कई पंचायत लुत्तिपुर , कमरा, बिजोल, किरौरा, बारसोई, सुधानी, कदमगाछी, इमादपुर  पूर्णिया जिले के बायसी  प्रखंड के  सुगमहानंदपुर, विझाड़ा, रिजवानपुर, के पंचायत  हजारों परिवार  सैकड़ों गांवों  बांध बनने से प्रभावित होने की संभावना है।  स्थानीय लोगों से सुझाव लेकर रियल इमेंट किया जा सकता है जिसका सीधे NH31 ढंगहरा से कुरूम कदवा के आसपास बने बांध में जोड़ा जा सकता है। स्थानीय जनप्रतिनिधि से मिलकर मुख्यमंत्री एवं जलसंसाधन मंत्री को एक ज्ञापन देंगे  ताकि बांध बनने से रोका जा सके

इस तरह की योजना जनता हितेषी नहीं है एवं सरकारी रुपये की बर्बादी है। इस सभा को सम्बोधित कर रहे थे बिहार सरकार के पूर्व मंत्री हाजी अब्दुल सुभान, पूर्व जिला परिषद ख्वाजा शाहिद, डॉ एमआर हक, लुत्तीपुर पंचायत के मुखिया संचिता दास सुधानी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि तनवीर शमसी इमादपुर पंचायत के मुखिया मोजम हुसैन सुगवा महानंदपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि इंजीनियर राशिद करज़ई ,मोहम्मद अशरफ, मोहम्मद मरगूब, जयधर महतो राजू दास अली रेजा और सैकड़ों ग्रामीणों ने भविष्य में इस योजना से होने वाली नुकसान को सबके सामने रखा।

Post a Comment

Previous Post Next Post