पटना/सिटिहलचल न्यूज़
स्मृति जुपिटर संस्थान में 10वीं के छात्रों के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया जिसमे बिहार के हर क्षेत्र से अभिभावक अपने बच्चों के साथ सुबह से ही पहुँचने शुरू हो गये। परीक्षा देकर छात्र/छात्रायें काफी उत्साहित हुये। संस्थान के इस प्रयास को अभिभावकों ने भी खुब सराहा तथा भविष्य में भी ऐसे स्कॉलरशिप परीक्षा का आयोजन करने का अनुरोध किया। प्रवेश परीक्षा का परिणाम के आधार पर छात्रों को सम्मानित करने के लिए फोन के द्वारा सूचना दि जायेगी
सभी सफल छात्रों को सम्मान समारोह में बुलाया जायेगा एवं उन्हें लैपटॉप, टैब, मोबाइल फोन इत्यादी देकर सम्मानित किया जायेगा। संस्थान लगातार विधर्थियों के लिए स्कॉलरशिप टेस्ट का आयोजन कर रहा है ताकि विद्यार्थी का आर्थिक तंगी के कारण उनकी पढ़ाई न वाध्ति हो। संस्थान मेघावी छात्रों के लिए स्पेशल क्लास भी करा रहा है ताकी ये बच्चे देश के अन्य राज्यों के बच्चों को कड़ी टक्कर दे सके एवं उनसे आगे निकल सकें
संस्थान 11वीं में पढ़ रहें बच्चों के लिए 7 जनवरी से बैच प्रारंभ कर रही है जिसमें 12वीं बोर्ड के साथ साथ इंजिनियरिंग और मेडिकल 2024 के लिए तैयारी करायी जायेगी। उपर्युक्त जानकारी संस्थान के प्रबंध निदेशक श्री जे. रॉय ने दिया एवं बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की और बताया की सभी सफल छात्रों को 100 प्रतिशत स्कॉलरशिप की छात्रवृती दी जायेगी।