पूर्णियां/विकास झा
सातवें चरण प्रारंभिक शिक्षक बहाली में देरी होने को लेकर अभ्यर्थी आंदोलित हो रहे हैं, पिछले दिनों 13 दिसंबर को भी पटना के डाकबंगला में भी हजारों छात्रों ने जोरदार प्रदर्शन किया था। जिसमे लाठी चार्ज में बहुत शिक्षक अभ्यर्थी घायल भी हुए थे,
उसके फलस्वरूप शिक्षक अभ्यर्थी सरकार से लगातार अनुरोध कर रहे हैं कि अविलंब नियमावली सह शिक्षक विज्ञापन जारी करें, लेकिन सरकार उदासीन रवैया अपनाई हुई हैं। पूर्णियां सीटेट/बीटेट उत्तीर्ण संघ के जिलाध्यक्ष चेतन कुमार ने बताया कि सरकार अविलंब सातवें चरण प्रारंभिक शिक्षक बहाली करें, अन्यथा पुनः जोरदार तरीके से आंदोलन किया जायेगा।
श्री कुमार ने बताया कि हमलोग करीब 3 साल से अधिक समय से बहाली का इंतजार करते आ रहे हैं, इसलिए मुख्यमंत्री जी जल्द संज्ञान लें, तथा अपने स्तर से शिक्षा विभाग को निदेशित करके विज्ञापन जारी करवाएं। जिलाध्यक्ष चेतन कुमार ने सरकार से मांग किए की ऑनलाइन, सेंट्रिलाइज्ड, डोमिसाइल, महिला की अनुपलब्धता में पुरुष को मौका देने, संबंधी बातें कहीं। बैठक में मुख्य रूप से सुभाष कुo झा, दीपक मिश्रा, रूपेश झा, मनीष कुमार, मोसाविर राही, रेहान राजा, शादाब आलम, शहरूब आलम, नीरज, पवन पटेल, मनोहर , मुन्ना , आशीष , राखी, आरती, गुड़िया, मीतू , प्रियंका केसरी , इत्यादि अभ्यर्थी शामिल हुए।