कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बाजार समिति में मतगणना आज



किशनगंज/सिटिहलचल न्यूज़

 डीएम ने वरीय अधिकारियों के साथ बाजार समिति स्थित बज्रगृह - सह- मतगणना केंद्र का भ्रमण कर प्रशासनिक तैयारी का जायजा लिया एवं चल रही तैयारियो को अंतिम रूप दिया।एडीएम ,डीडीसी के द्वारा प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियो को संयुक्त रूप से संबोधित भी किया गया। उन्होंने कहा कि सभी प्रतिनियुक्त अधिकारी एवं कर्मी हर हाल में ससमय सुबह 6 बजे अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुँच जाएंगे। उन्होंने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के आलोक में प्रत्याशी ,उनके अभिकर्ता सहित किसी को भी (वरीय अधिकारी को छोड़कर)मतगणना केंद्र में मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। डीएम ने मतगणना केंद्र पर अब तक की गई तैयारी का निरीक्षण किया।  परिसर की साफ-सफाई  का भी निर्देश दिया।



   मतगणना केंद्र पर त्रि स्तरीय सुरक्षा की सुदृढ़ व्यवस्था की गई है। इसके तहत जिला पुलिस बल के जवान तीन लेयर में सेंटर के भीतर एवं बाहर की सुरक्षा की व्यवस्था देखेंगे।

जगह जगह पर सीसीटीवी अधिष्ठापित किए गए हैं तथा वीडियोग्राफी की समुचित व्यवस्था की गई है।अनाधिकृत व्यक्तियों के केंद्र के भीतर प्रवेश पर रोक लगाया गया है। मतगणना केंद्र पर जाने हेतु पास की व्यवस्था की गई है।परिसर के भीतर नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं, जिसके द्वारा सभी कार्यों की सतत एवं प्रभावी मॉनिटरिंग की जाएगी।

 मतगणना केंद्र पर पेयजल, शौचालय साफ सफाई बिजली आपूर्ति, पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम की सुचारू व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया है। साथ ही, आवश्यक स्थलों को चिन्हित कर बैरीकेडिंग करने का निर्देश दिया गया है। मतगणना कल 20 दिसम्बर मंगलवार को होगी। नगर निकाय वार निर्वाची पदाधिकारी के देखरेख में मतगणना का कार्य होगा।मतों की गणना के लिए प्रत्येक मतगणना टेबल पर एक-एक मतगणना पर्यवेक्षक, एक-एक मतगणना सहायक तथा एक-एक गणना माइक्रो प्रेक्षक भी  नियुक्त रहेंगे।इसके अतिरिक्त सभी हॉल में एआरओ के टेबल पर दो दो एडिशनल काउंटिंग स्टाफ भी नियुक्त रहेंगे। वाहन  पार्किंग की व्यवस्था काउंटिंग सेंटर के पीछे में की गई है। परिसर के बाहर सड़क पर प्रतिनियुक्त बल का दायित्व होगा कि  वाहनों को चिन्हित स्थल पर पार्किंग कराएंगे। अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को यह दायित्व दिया गया है कि  मतगणना स्थल पर यातायात व्यवस्था कि सतत पर्यवेक्षण करेगे। मतगणना परिसर में  धुम्रपान, तम्बाकू, बीड़ी, सिगरेट, माचिस एवं अन्य पेय पदार्थ आदि वर्जित रहेगा। साथ ही, मतगणना परिसर में सेलफोन, मोबाइल,वॉकी टॉकी एवं अन्य आपत्तिजनक सामग्री वर्जित रहेगा। 


 मतगणना अभिकर्तागण  निर्दिष्ट बैरिकेडिंग मार्ग से संबंधित मतगणना हॉल में प्रवेश करेंगे। मतगणना  परिसर में मीडिया केंद्र का निर्माण किया गया है, जहां मीडिया कर्मियों को बैठने की व्यवस्था की गई है। कोई भी पत्रकार मोबाइल कैमरा आदि लेकर मतगणना कक्ष का भ्रमण नहीं करेंगे। पत्रकारों के मोबाइल एवं कैमरा आदि सुरक्षित रूप से मीडिया केंद्र में ही रखा जाएगा। गौरतलब हो कि  जिले में आदर्श आचार संहिता प्रभावी है,साथ ही धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा भी लागू है।अतः कोई भी विजयी अभ्यर्थी द्वारा किसी भी परिस्थिति में विजय जुलूस नहीं निकाला जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post