पूर्णियाँ/डिम्पल सिंह
बनमनखी:-बनमनखी थाना क्षेत्र अंतर्गत कृष्ण चंद्र ठाकुरबाड़ी जीवछपुर से राधा-कृष्ण की बेसकीमती मूर्ति चोरी का मामला प्रकाश में आया है.घटना बुधवार अहले सुबह की बताई जा रही है.खबर मिलते हीं थाना अध्यक्ष मैराज हुसैन के अलावा एसडीपीओ कृपा शंकर आजाद घटना स्थल पर पहुचे जहाँ उन्होंने गहन जांच पड़ताल किया.स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एसडीपीओ श्री आजाद के निर्देश पर पूर्णियां से डॉग स्क्वायड टीम को बुलाया गया.जिसके द्वारा भी काफी छानबीन किया गया.लेकिन मूर्ति गयाब करने वाले चोर का कोई सुराग डॉग स्क्वायड टीम को नही मिला.बताया गया कि मंदिर में हर तरफ टाइल्स व मार्बल की फर्स लगी हुई है.जिस पर गंध नही मिलता है.शायद यही वजह है कि डॉग को कोई गंध नही मिला और वह बैरंग लौट गए.
कृष्णचन्द्र ठाकुरबाड़ी मंदिर के पारिवारिक सदस्य 65 वर्षीय अशोक कुमार दास पिता स्वर्ग कुशेश्वर प्रसाद दास ने जानकारी देते हुए बताया कि कृष्ण चंद्र ठाकुरबाड़ी जीवछपुर में मेरे पूर्वजों ने करीब डेढ़ सौ वर्ष पूर्व सन 1872 में बेसकीमती अष्टधातु की दो मूर्ति क्रमशः राधा व कृष्ण को स्थापित किया था.तब से लेकर आज तक मेरे परिवार के सदस्य सहित ग्रामीण द्वारा नियमित पूजा पाठ किया जाता है.उन्होंने बताया कि गत 20 दिसंबर की रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा राधा व कृष्ण की बेशकीमती मूर्ति की चोरी कर लिया गया.जिसकी सूचना अगले दिन मंदिर के पुजारी भवेश मिश्रा ने दिया तो सबके होस उड़ गए.उन्होंने बताया कि मामले में लिखित शिकायत बनमनखी थाना को देते हुए अष्टधातु की बेसकीमती मूर्ति बरामद करने की गुहार लगाई गई है.
वहीं थाना अध्यक्ष मैराज हुसैन ने बताया कि जीवछपुर के ठाकुरबाड़ी से अष्टधातु मूर्ति चोरी की मामले में मंदिर के सदस्य अशोक कुमार दास द्वारा लिखीत आवेदन दिया गया है.बुधवार को डॉग स्क्वायड को भी घटना स्थल पर भेजा गया था.लेकिन डॉग स्क्वायड के जाँच में कुछ सुराग नही मिला है.मूर्ति चोर को दबोचने व अष्टधातु मूर्ति की बरामदगी के लिए टेक्निकल सेल के अलावा फोरेंसिक टीम को घटना स्थल पर जांच के लिए बुलाया जा रहा है.