पूर्णियाँ/सिटिहलचल
पूर्णिया जिला पुलिस अधीक्षक आमिर जावेद अपने पद ग्रहण के बाद पहली बार भवानीपुर थाना निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने 2 घंटे तक थाने में लंबित कांडों एवं अन्य कांड की गहन से जांच किए निरीक्षण के दौरान मौजूद पुलिस अधिकारी को लंबित मामले को जल्द निष्पादन करने का निर्देश दिया। वही पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि भवानीपुर थाना का इंफ्रास्ट्रक्चर कैसा है
यहां पुलिस अधिकारी को क्या समझाएं हैं उन से अवगत होना था। उन्होंने कहा कि विधि व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस अधिकारियों को जो भी समस्या आ रही है उसे जल्द दूर किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने कहा थाना क्षेत्र में गस्ती लगातार बनाए रखें भवानीपुर थाना को अपना भवन नहीं है जिस वजह से यहां के पुलिस अधिकारियों को कई प्रकार की समस्याओं से जूझना पड़ता है।
थाना के लिए जमीन मिल गई है और बहुत जल्द भवानीपुर थाना को अपना भवन मिल जाएगा। उन्होंने कहा क्राइम कंट्रोल को लेकर मौजूद सभी अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिया गया है। थाने में जो भी समस्या है उसे बहुत जल्द दूर किया जाएगा।मौके पर भवानीपुर थाना के थाना अध्यक्ष सुजीत कुमार मुंशी अंगद कुमार सहित सभी अधिकारी मौजूद रहे।