किशनगंज/सिटिहलचल न्यूज़
किशनगंज में शराब तस्कर तस्करी के लिए हर दिन नया हथकंडा अपना रहे है और नए नए रास्ते का इस्तेमाल करते हुए शराब तस्करी की कोशिश जारी है। ताजा मामला टाउन थाना क्षेत्र के सिमल बाड़ी गांव का है जहा गांव के रास्ते तेजी से भाग रहे एक सफारी वाहन को शक के आधार पर ग्रामीणों ने रोका तो वाहन में शराब का जखीरा देख ग्रामीणों की भी आंखे खुली की खुली रह गई
।उक्त सफारी वाहन में भारी मात्रा में शराब देखकर ग्रामीणों द्वारा तेजतरार दरोगा संजय यादव को सूचना दी गई जिसके बाद बिना वक्त गंवाए एएसआई संजय यादव मौके पर पहुंचे और वाहन को जब्त कर लिया गया ।हालाकि इस दौरान शराब धंधेबाज गाड़ी छोड़ कर फरार हो गए ।
स्थानीय ग्रामीण ने बताया की गाड़ी से बड़ी सख्या में शराब की लूट भी हो गई है ।पुलिस के द्वारा फिलहाल जब्त शराब की गिनती की जा रही है । स्कॉर्पियो वाहन को जब्त कर पुलिस के द्वारा थाना ले जाया गया है जहा पुलिस अग्रतर कारवाई में जुटी हुई है।