पटना/सिटिहलचल न्यूज़
शराबबंदी वाले बिहार में एक बार फिर एकमुश्त 26 लोगों की शराब से मौत हुई है। परिजन जहरीली शराब से मौत का दावा कर रहे हैं, जबकि प्रशासन इस बारे में कुछ नहीं बोल रहा है। इस बार घटना सारण जिले के थाना क्षेत्र के डोइला गांव में हुई है।पुलिस ने इस मामले मामले में अबतक 14 लोगों को हिरासत में लिया है।बताया जा रहा है कि मशरख और इसुआपुर इलाके में देसी शराब की बड़ी खेप पहुंची थी। जिसे 50 से ज्यादा लोगों ने पिया था। 20 से ज्यादा लोग अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं
सभी की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि सभी ने 20-20 रुपए में देसी शराब के पाउच खरीदकर पीए थे।सभी लोग 1 किलोमीटर के दायरे में आसपास रहते हैं। डोयला इलाके में बड़े पैमाने पर देसी शराब बनती और बिकती है। प्रशासन की ओर से शराब से मौत की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन आसपास के लोगों का कहना है कि सभी ने शराब पी थी। इसके बाद उल्टी-दस्त की शिकायत होने लगी
थोड़ी देर में आंखों से दिखाई देना बंद हो गया। वजी छपरा में जहरीली शराब से मौत को लेकर बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र में जमकर हंगामा हो रहा है। लोगों की मौत के लिए बीजेपी ने नीतीश कुमार को जिम्मेदार ठहराया है। सदन के अंदर और बाहर बीजेपी ने जमकर हंगामा किया। सदन में विपक्ष के हंगामे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आगबबूला हो गए।