भारत का जी20 की अध्यक्षता करना एक ऐतिहासिक पल: डाॅ दीनानाथ


अखिल भारतीय विधार्थी परिषद जगजीवन कॉलेज इकाई द्वारा भारत को मिली G20 के अध्यक्ष के मौके पर आयोजित सेमिनार में जगजीवन कॉलेज के प्रभारी डाॅ दीनानाथ ने कहा, "भारत में जितनी विविधता है, उतनी ही विशिष्टता भी है। दुनिया के सामने भारत की सर्वश्रेष्ठ परंपराओं को सामने लाने की हमारी जिम्मेदारी है। डॉ दीनानाथ ने भारत को जी-20 की अध्यक्षता संभालने को एक "वाटरशेड मोमेंट"

 बताया और कहा कि यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम देश को "उसके कद और गौरव के अनुरूप सबसे सही तरीके" से प्रदर्शित करें। उन्होंने कहा कि देश में 56 अलग-अलग स्थानों पर बैठक आयोजित करने से यह सुनिश्चित होगा कि अखिल भारतीय प्रकृति का कार्यक्रम सही मायने में प्रदर्शित हो, उन्होंने कहा कि प्रत्येक राज्य सरकार, केंद्र शासित प्रदेश और नागरिक भारत के राष्ट्रपति पद की प्रक्रिया में एक हितधारक हैं वहीं भूगोल विभाग की प्राध्यापिका श्वेता पांडे ने इस अवसर पर कहा, "भारत में जितनी विविधता है, उतनी ही विशिष्टता भी है। दुनिया के सामने भारत की सर्वश्रेष्ठ परंपराओं को सामने लाने की हमारी जिम्मेदारी है।" एक बयान के मुताबिक, उन्होंने कहा कि भारत को अपनी सरजमीं पर सबसे बड़े बहुपक्षीय कार्यक्रम की मेजबानी करने का गौरवशाली अवसर मिला है। G-20 विकसित और विकासशील देशों का एक समूह है जंतु विज्ञान विभाग के प्राध्यापक डॉ आचार्य शंकर ने बताया कि भारत वसुधैव कुटुंबकम की भावना रखने वाला देश है,, वन अर्थ वन फैमिली और वन फ्यूचर की थीम के साथ जी-20 की अध्यक्षता करेगा अभाविप के मानपुर नगर अध्यक्ष प्रियंका तिवारी ने कहा, "जी-20 प्रेसीडेंसी भारत की विविधता को बाहरी दुनिया के सामने पेश करने का एक अवसर है। विश्वविद्यालय स्थानीय इतिहास और महत्वपूर्ण स्थलों, कला-रूपों और अन्य सांस्कृतिक परंपराओं के बारे में छात्रों को प्रशिक्षित कर सकते हैं। हम सभी देशवासियों का शौभाग्य है कि हम सभी इस गौरवान्वित इतिहास का हिसा बन रहे है।अभाविप देश के कल्याण के लिए हर स्तर पर कार्य करने में अपने जिम्मेवारी को निभा रही है।इस कार्यक्रम का मंच संचालन नगर सह-मंत्री मैक्स अवस्थी कर रहे थे। इस कार्यक्रम में मगध विश्वविद्यालय संयोजक सूरज सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मंतोष सुमन,मानपुर नगर मंत्री रंजीत कुमार,नगर सह मंत्री मैक्स कुमार,गया महानगर मंत्री राजीव रंजन कुमार,काॅलेज अध्यक्ष अविनाश पांडे,मिडिया प्रभारी आदित्य कुमार,उपाध्यक्ष नीरज कुमार,एनएसएस प्रमुख सौरभ सिंह,कार्यक्रम प्रमुख आयुष  कुमार,काॅलेज मंत्री सनी कुमार सिंह,आकाश कुमार आदि मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post