श्रीनगर काली मंदिर में दानपेटी जेवर साउंड की चोरी

 


पूर्णियाँ/प्रितेश 

श्रीनगर प्रखंड क्षेत्र के तारानगर काली मंदिर के गेट काट कर चौरों ने दान पेटी से लगभग 15000 रू , बाजा व आभूषण की चोरी किया। पूर्णिया - श्रीनगर मुख्य मार्ग से  दो सौ मीटर पूरब की ओर  तारानगर गाँव स्थित काली मंदिर है


देर रात चोरों ने मंदिर के गेट को किसी धार दार हथियार से काटा उसके बाद दान पेटी को तोड़ कर सारा रूपया निकाला, बाज व गहना निकाल लिया। एक साल के भीतर दूसरी बार मंदिर गेट तोड़ कर चोरी किया गया। मंदिर के पुजारी कमलदेव झा ने बताया कि सुबह जब हम सुबह मंदिर में सफ़ाई करने गए तो गेट का ताला टूटा हुआ मिला 

जिसके बाद सुबह टहलने के लिए आए हुए लोगों का जमावड़ा हुआ। कुछ देर पश्चात श्रीनगर थाना के छोटा बाबू दिनेशचन्द्र मिश्र व मनोज साह भी सुबह टहलने निकला था भीड़ को देखते ही वह भी घटना स्थल पर पहुँच कर मामले की जानकारी लिया एवं उचित कार्रवाई करने की आश्वासन दिया ।

Post a Comment

Previous Post Next Post