शिक्षा के बगैर इंसान की जिंदगी अधुरी :- मा. मजाहीर आलम

 


पूर्णियाँ/सिटिहलचल न्यूज़

बैसा शिक्षा के प्रति क्षेत्र के बच्चों एवं अभिभावकों को जागरूक बनाने के लिए मास्टर मो.मजाहीर आलम के द्वारा प्रखंड क्षेत्र में लगातार कई तरह के कार्यक्रम करते रहते हैं। शिक्षा के प्रति जागरूकता कार्यक्रम तहत प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बैसा गांव में क्षेत्र के अभिभावकों एवं बच्चों के साथ एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मास्टर मजाहीर आलम ने कहा कि शिक्षा के बगैर इंसान की जिंदगी अधुरी है


जब तक अंदर में शिक्षा नहीं होगी। इंसान पुर्ण रूप से विकास नहीं कर सकता है। शिक्षा की कमी के कारण इंसान तरह - तरह की बुराई कर बैठते हैं। शिक्षा होगी तो इंसान नशा, नफरत आदि बुराइयों से दुर रहेंगे। वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए को संबोधित करते हुए भावी विधायक प्रत्याशी सह जमियते उलामाए हिंद के प्रखंड अध्यक्ष हाजी नाहीद गनी ने कहा कि शिक्षा रोशनी की तरह है। शिक्षा नहीं रहने से जीवन अंधकार की ओर चली जाती है

इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए मैं मास्टर मजाहीर आलम को धन्यवाद देता हूँ कि ऐसे सुदुर ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों सहित अभिभावकों को शिक्षा की प्रति हमेशा जागरूक कर रहे हैं। कार्यक्रम के उपरांत बच्चों के बीच मास्टर मजाहीर आलम के द्वारा कॉपी, कलम सहित शिक्षा से जुड़े अन्य सामग्रियों का वितरण किया गया। इस दौरान मुख्य रूप से मुखिया प्रतिनिधि मो सद्दाम आलम आदि मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post