बाराहाट प्रखंड के स्वच्छता समन्वयक ने किया शौचालय निर्माण कार्य का जांच -पड़ताल

बांका/ऋषभ

बाराहाट,बांका। बाराहाट प्रखंड के महुआ पंचायत में गुरुवार को बाराहाट प्रखंड स्वच्छता अभियान के समन्वयक धीरज कुमार के नेतृत्व में घर -धर लाभुकों के घर पहुंचकर शौचालय निर्माण कार्य की जांच -पड़ताल हुई। इस दौरान प्रखंड से आए स्वच्छता अभियान के समन्यवयक धीरज कुमार ने कहा -सरकार लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत् घर धर शौचालय निमार्ण कार्य हेतु


अभियान चला रही हैं। उन्होंने कहा सरकार प्रत्येक लाभुकों के खाते में प्रोत्साहन राशि के रूप में 12 हजार रुपए दे रही हैं।उन्होंने सीधे तौर पर कहा -इस योजना की राशी को अपने खाते में ट्रांसफर करवाने के लिए किसी भी सम्बंधित बिचोलिया के झांसे में नहीं आना हैं

उन्होंने यह भी कहा कि आपके सम्बंधित पंचायतों के वार्डो में स्वच्छताकर्मियों को बहाल किया गया है,जिसमे की वे अपने वार्डो की साफ सफाई नियमा कुल करेंगे। इस मौके पर धीरज कुमार के आलावे महुआ पंचायत के सुपरवाइजर विपुल कुमार सिंह सहित वॉर्ड सदस्य और ग्रामीण उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post