गायब ट्रैक्टर को फलका पुलिस ने किया बरामद



सुधांशु शेखर/ सिटी हलचल न्यूज़। 

फलका: कटिहार ट्रैक्टर शोरूम से प्रचार- प्रसार के लिए निकले ट्रैक्टर का धोखे दारी कर गायब किए गए ट्रैक्टर को फलका पुलिस ने चकला गांव से बरामद कर लिया। शोरूम के मैनेजर धीरज कुमार ने बताया कि आईसर ट्रेक्टर शिव शक्ति ऑटोमोबाइल्स कटिहार टीम के साथ 13 अगस्त 2019 को आईसर ट्रेक्टर 380 डेमो के लिए फलका थाना अंतर्गत गया हुआ था। डेमो शो के क्रम में रंजीत झा ग्राम चकला मदरसा मौहजान छौहार थाना फलका जिला कटिहार आए और बातचीत करने के बाद उक्त ट्रैक्टर को ट्रायल करने के लिए ले गए।


 लगभग 1 किलोमीटर दूर जाने के बाद मेरे ड्राइवर के साथ मारपीट कर भगा दिया। पुनः हम लोग संपर्क किए तो रंजीत झा द्वारा ट्रैक्टर खरीदने की बात की। जिसका कीमत 736800(सात लाख छत्तीस हजार आठ सौ रपये) हुआ। उसके बाद जब भी मेरे टीम  इनके पास पहुंचे तो टालमटोल किया जाता रहा। बताया कि वे मामले में पूर्व मे फलका थाना में आवेदन देकर उक्त व्यक्ति के विरुद्ध धोखाधड़ी को कर ट्रैक्टर गबन करने को लेकर मामला दर्ज कराया था। 


मामले में थाना अध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि गवन किए गए ट्रैक्टर अभी रंजीत झा के दरवाजे पर लगा हुआ है। सूचना मिलते ही सदल बल के साथ वहां पहुंचकर ट्रैक्टर को जप्त कर थाना लाया गया है, थाना अध्यक्ष के द्वारा ट्रैक्टर शोरूम के मैनेजर को जानकारी दे दी गई। जानकारी पाते ही ट्रैक्टर शोरूम के मैनेजर भी थाना पहुंचकर उक्त ट्रैक्टर की शिनाख्त की।

Post a Comment

Previous Post Next Post