भंसिया चौक बना नसीली कफ सिरप का अड्डा

 


अररिया/हयात दानिश

जोकीहाट प्रखंड़ में दिन-ब-दिन नशीली कफ का सिरप का धंधा बढ़ता ही जा रहा है। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत भन्सिया चौक के निकट सरकारी विद्यालय के पीछे प्रधानमंत्री सड़क के किनारे नशीली कफ सिरप का खाली बोतलों का ढेर लगा हुआ है


इस तस्वीर में आप देख रहे होंगे कि आपको बहुत सारे नशीली कब सिरप की खाली बोतले नजर आ रहे होंगे। वहीं यहाँ के जनप्रतिनिधि सब जानते हुए भी आँखे मूंदे बैठे है। जबकि भनसिया चौक मे खुलेआम नशीली कफ सिरप का धंधा चल रहा है और यहां के नस्ल को भी बर्बाद किया जा रहा है

वहीं प्रशासन व जनप्रतिनिधियों द्वारा कई पंचायतों में नशा मुक्ति का अभियान चलाया जा रहा है। मगर भन्सिया चौक पर इस तरह की कार्यवाई नदारद है।

Post a Comment

Previous Post Next Post