प्रधानाध्यापक के निधन पर विद्यालय में शोक सभा का आयोजन।



हसनगंज - नवाज शरीफ 

 हसनगंज. प्रखंड अंतर्गत कालसर पंचायत स्थित राजकीय बुनियादी विद्यालय कालसर में पदस्थापित प्रधानाध्यापक रणबीर कुमार सिंह के निधन पर गहरी संवेदना जतायी गई. विद्यालय में शुक्रवार को शिक्षक शिक्षिकाएं व स्कूली बच्चों ने शोक सभा आयोजित कर उनके निधन पर श्रद्धांजलि दी. साथ ही उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया. जिसको लेकर विद्यालय के शिक्षक सुशील कुमार ने कहा कि पदस्थापित प्रधानाध्यापक के निधन हो जाने से विद्यालय में सभी शिक्षक शिक्षिका एवं बच्चे शोकाकुल हैं.


साथ ही विद्यालय में शोक सभा का आयोजन किया गया. जिसमें उनके आत्मा को शांति मिले इसको लेकर दो मिनट का मौन रखा गया. बताया प्रधानाध्यापक रणबीर कुमार सिंह एक कर्मठ और समर्पित शिक्षिक थे. जिनके सेवा भाव को हमेशा याद रखा जाएगा. इस अवसर पर श्रवण कुमार मंडल, मो सिराजुद्दीन, अखिलेश कुमार सिंह, मो मुजीबुर्रहमान रहमान, रुबी कुमारी, शाइस्ता नाज, नूतन दास सहित शिक्षक व शिक्षिकाएं व बच्चे मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post