सरफिरे प्रेमिका की करतूत प्रेमी को जेल से निकलवाने के लिए खुद पर चलवाई गोली

 


मनीष कुमार / कटिहार

किसी ने सच ही कहा है प्यार अंधा होता है प्यार के लिए कोई जान ले सकता है तो कोई जान दे भी सकता हैं। ऐसा ही मामले का खुलासा कटिहार पुलिस ने किया हैं। नगर थाना परिसर में प्रेस वार्ता आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने प्रेस वार्ता के माध्यम से पूरे मामले का खुलासा किया। पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया कि युवती ने अपने प्रेमी को जेल से बाहर निकलवाने के लिए अपने ही साथियों के साथ मिलकर अपने ऊपर पहले झूठा हमला करवाया। इसके पश्चात उन्होंने नगर थाना में झूठा मुकदमा भी दर्ज कराया।


 लेकिन शाबाशी देनी होगी कटिहार पुलिस को जिसने साबित कर दिया कानून के घर में देर है अंधेर नहीं। पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार के द्वारा सदर डीएसपी ओमप्रकाश के नेतृत्व में एक विशेष कमेटी का गठन किया गया। पुलिस की तफ्तीश के बाद जो बातें सामने आई वह चौंकाने वाली थीं। क्योंकि युवती द्वारा जेल में बंद प्रेमी को बाहर निकलवाने के लिए अपने सहयोगियों के साथ पूरी साजिश किया था। पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया कि 2019 में रोशन साह हत्याकांड मामले में कोरिया टोली के रहने वाले राजा साह को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। राजा साह से प्रभात नगर की रहने वाली खुशी कुमारी बेइंतहा प्यार करती थीं। अपने प्रेमी को जेल से बाहर निकलवाने और उनके साथ जीवन बिताने के लिए खुशी ने एक साजिश रची थीं। जिसमें उन्होंने नीरज कुमार, रूपेश कुमार और अजय कुमार को शामिल किया। सभी लोग मिलकर 9 नवंबर को रात्रि लगभग 8:30 बजे आर के मिशन रोड के समीप एक झूठे घटना को अंजाम दिया। 


जिसमें बताया गया कि युवती खुशी कुमारी के साथ छेड़खानी और उसपर गोली चलाई गई। जिस में खुशी कुमारी ने नगर थाना में मामला दर्ज कराते हुए अंकित कुमार साह को नामजद अभियुक्त बनाया। बताते चलें कि रोशन के भाई का नाम ही अंकित साह है। पुलिस ने पूरे मामले का उद्भेदन करते हुए सभी को जेल भेज दिया है। छापेमारी दल में नगर थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक राघवेंद्र कुमार सिंह, मुकेश कुमार,रूपेश कुमार रंजन, सुनील कुमार, पंकज प्रताप सहित सशस्त्र बल शामिल थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post