खाना बनाने के दौरान एक घर जलकर हुआ राख



कोढ़ा /शंभु कुमार

 कोढ़ा नगर पंचायत के गेराबारी बस्ती निवासी मोहम्मद इब्राहिम के घर में खाना बनाने के दौरान आग लगने से घर पूरी तरह जल कर राख हो गया जिसमें की कपड़े सहित खाद्य सामग्री कुछ आवश्यक कागजात के साथ घर में रखें बर्तन कपड़े व अन्य सामग्री पूरी तरह जलकर राख हो गया ।


आग लगी की शोरगुल होने पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक आग घर को पूरी तरह अपनी चपेट में ले चुका था।सूचना मिलते ही जदयू प्रखंड अध्यक्ष धीरज सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर कोढ़ा प्रखंड के अंचल पदाधिकारी महोदय से बात आवश्यक मदद पिडित परिवार को पहुंचाने  की बात कही।

Post a Comment

Previous Post Next Post