पूर्णियॉ/सिटीहलचल न्यूज़
सामाजिक न्याय मंच के 14 चौदह वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में मंच का 15 वॉ स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया । स्थानीय टैक्सी स्टैण्ड स्थित डा॰ अम्बेडकर सेवा सदन में आयोजित इस समारोह की अध्यक्षता सामाजिक न्याय मंच के संयोजक संजय सिंह सिन्धु ने की।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डा॰ अम्बेडकर सेवा सदन के अध्यक्ष जीन्नत लाल राम ने सामाजिक न्याय के अमर योद्धा अमर शहीद जगदेव प्रसाद के तैल चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया
इस मौके पर मुख्य अतिथि जीन्नत लाल राम ने अपने 14 वर्षों के कार्यकाल पूरा करने पर मंच एवं मंच सदस्यों को बधाई दी।साथ ही मंच द्वारा बहुजनो एवं सामाजिक न्याय के हित में काम करने की भूरी- भूरी प्रशंसा की।वहीं अपने अध्यक्षीय संबोधन में सामाजिक न्याय मंच के संयोजक संजय सिंह सिन्धु ने मंच के स्थापना काल से लेकर अब तक की यात्रा का विस्तार पूर्वक चर्चा की। साथ हीं पूर्णियॉ के नव निर्माण सहित बिहार में सामाजिक न्याय की अवधारणाओं को मजबूती प्रदान करने का संकल्प लिया
समारोह में इस अवसर पर अभिमन्यु कुमार मन्नू, डा॰ अमरेन्द्र प्रसाद यादव, श्याम बाबू कुशवाहा, हरिलाल पासवान, अम्बेडकर सेवा सदन के संरक्षक शंभू प्रसाद दास, गुप्तेश कुमार, सुशीला भारती,अजय स्वर्ण, श्याम कुमार भारती, प्रेमचन्द सिंह, मो॰ इस्लामुद्दीन, किशोर कुमार यादव, शत्रुघ्न यादव, शंकर कुशवाहा आदि ने अपने - अपने विचार व्यक्त किए।