सुपौल/लक्ष्मण कुमार
पिपरा : थाना क्षेत्र के कटैया चोक से आगे बुधवार को कार और टेम्पू में जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसमें टेम्पू चालक और टेम्पो में सवार एक सवाडी बुरी तरह घायल हो गए सवाडी का दाया पेंड भी कटकर अलग हो गया। कार में सवार व्यक्तियों को हल्ला चोट लगी है
बताया गया कि सहरसा पंचवटी निवासी ओमप्रकाश पौदार ड्राइवर हरीशंकर कुमार भगत के साथ कार पर सवार होकर सुपौल जिला के करजाई बाजार जा रहे थे।जो कटैया चोक से आगे पहुंचे की थुमहा की और से आ रही टेम्पो में आमने-सामने टक्कर हो गई
टेम्पो पर सवार सखुआ निवासी जयनारायण यादव निजी काम से सुपौल जा रहे थे।जिसका दाहिना पैर कट गया वहीं टेम्पो चालक मनोज यादव बुरी तरह जख्मी हो गया। ग्रामीणों ने दोनों जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया। तब तक पिपरा पुलिस भी मौके पर पहुंचे।