सी.एस.पी.संचालक के साथ सुरक्षा को लेकर थानाध्यक्ष ने किया बैठक

डगरुआ/वाजिद आलम

पूर्णिया/रविवार को डगरुआ प्रखंड कार्यालय में सी.एस.पी.संचालक के साथ सुरक्षा को लेकर बैठक किया गया। बैठक की अध्यक्षता डगरुआ थाना अध्यक्ष रामचंद्र मंडल ने किया।वही डगरुआ प्रखण्ड के सभी बैंक के सी.एस.पी. संचालक बैठक में मौजूद रहे। सी.एस.पी संचालक को दिशा निर्देश देते हुए कहा की पूरे प्रखंड मे 5 बैंक है, जिसका सी.एस.पी लगभग 55 है


उसके बाद सी.एस.पी.संचालक को कहा की बैंक से जब भी बड़ी रकम लेकर जाते हैं तो इसकी सूचना थाना को जरूर दे। थाना से निशुल्क पुलिस सिपाही मिलेंगे बैंक से रुपया सुरक्षित सी.एस.पी ऑफिस तक पहुंच जाएगा

हाल ही में बड़ौदा बैंक के संचालक के ऊपर गोली मारा, उसके बाद डगरुआ स्टेट बैंक के आगे सी.एस.पी संचालक के हाथों से पैसा लेकर फरार हो गए ।आप सभी प्रखंड के एचपी संचालक से अनुरोध है कि पुलिस सिपाही लेकर ही जाए ताकि इस तरह की घटना ना हो।

Post a Comment

Previous Post Next Post