भाजपा अपराध के सवाल पर पूछती थी तो नीतीश को बुरा लगता था:संजय जायसवाल

पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

बिहार के पूर्णिया के इंदिरागांधी स्टेडियम में हुए गृहमंत्री अमित शाह के  जनभावना रैली को बिहार भाजपा के अध्यक्ष डॉ.संजय जायसवाल ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि एक समय था जब पूर्णियाँ की धरती अपराध की धरती थी। शाम 5 बजे के बाद कोई घर से निकलना नहीं चाहता था


मगर भाजपा की अटल जी के सरकार ने सड़क बनाकर इस क्षेत्र का कायाकल्प कर दिया। उन्होंने कहा कि  किशनगंज में भाजपा जिलाध्यक्ष की हत्या हुई। किशनगंज से बेटियां गायब होती है, थानेदार की हत्या होती है। इसपर जब भाजपा के लोग सवाल पूछते है तो नीतीश कुमार जी को गलत लगा

अब वे राजद के साथ चले गए है, वहाँ कोई सवाल पूछने वाला नही। मगर बीजेपी हर सवाल का जवाब लेगी। उन्होंने कहा कि 2025 में भाजपा दो तिहाई बहुमत के साथ सरकार बना रही है। नीतीश जी को आश्रम जाने का शौक है, तो उन्हें आश्रम भेंजेगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post