मोहर्रम में खलल डालने वाले असामाजिक तत्व की खैर नहीं: थाना अध्यक्ष महादेव कामत



रुपौली /विकास कुमार झा

रुपौली थाना परिसर में अंचलाधिकारी राजेश कुमार, थाना अध्यक्ष महादेव कामत के अध्यक्षता में मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई, बैठक में आएं प्रबुद्ध लोगों को संबोधित करते हुए


 थाना अध्यक्ष महादेव कामत ने रुपौली का इतिहास रहा है गंगा जमुना तहज़ीब का अगर इस में कोई खलल डालने का प्रयास करेगा तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। वही अंचलाधिकारी राजेश कुमार ने कहा मोहर्रम आपसी भाईचारे का त्योहार है, इसलिए आप लोग आपस में मिलजुलकर त्योहार मनाएं।


इस बार मोहर्रम और रक्षाबंधन साथ साथ ही पर रहा है,दस अगस्त को मोहर्रम वहीं ग्यारह तारिख को रक्षाबंधन है,इस लेकर प्रशासन अलर्ट मुड में है।इस मौके पर सरपंच दिलबर, ग्यासुद्दीन, गफूर, विनोद यादव सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post