12 से 13 घंटा तक कटिहार मेडिकल कॉलेज के चप्पे-चप्पे में सीबीआई के टीम खंगालती रही, साथ ले गए कई महत्वपूर्ण कागजात



मनीष कुमार / कटिहार।

राजद नेताओं के कई ठिकानों पर सीबीआई ने आज मैराथन छापामारी किया, इस दौरान कटिहार में भी सीबीआई के 10 सदस्य टीम ने राज्यसभा सांसद अहमद अशफाक करीम के कटिहार मेडिकल कॉलेज परिसर में स्थित उनके आवास, गेस्ट हाउस और अल करीम यूनिवर्सिटी के कार्यालय पर भी छापेमारी किया, लगभग 12 से 13 घंटे से अधिक समय तक किए गए 


इस छापेमारी में कई महत्वपूर्ण दस्तावेज का भी जाँच किया गया, सुबह से शुरू होकर देर रात तक समाप्त हुई। इस जांच में सीबीआई के हाथ क्या लगा इसकी आधिकारिक पुष्टि न तो सीबीआई की तरफ से किया गया और न ही कटिहार मेडिकल कॉलेज प्रशासन की तरफ से इस पर कोई बयान जारी किया गया है,


 सूत्र के माने तो राजद के राज्यसभा सांसद अहमद अशफाक करीम के गैरमौजूदगी में कटिहार में इस मैराथन छापामारी में कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज सीबीआई अपने साथ लेकर गई है,जहां तक नगद की बात है महज दो से तीन लाख नगद बरामद होने की सूचना है।

Post a Comment

Previous Post Next Post