Top News

बायसी दोहरे हत्याकांड में 2 अभियुक्त चढ़ा पुलिस के हत्थे

 


पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

बायसी थाना क्षेत्र के ताराबाड़ी में हुए पंचायत समिति सदस्य हत्याकांड मामले में 2 अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। गिरफ्तार नामजद अभियुक्त में मो.जफर बिजली मिस्त्री पिता-मो.गौरा   साकिन तालबाड़ी एवं मो.जकी पिता- मो.नाजिर साकिन लोटियाबाड़ी शामिल है


मालूम हो कि 28 जून को ताराबाड़ी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य मो.शहबाज और उसके साथी मुनाजिर की हत्या 15 से 20 लोगो ने मिलकर तलवार और चाकू से गोदकर कर दी थी। इस मामले में कुल 17 लोगो को नामजद अभियुक्त बनाया गया था। जिसमें ज्यादातर जनप्रतिनिधि है। मामला दर्ज होने के बाद लगातार पुलिस नामजद अभियुक्तों को पकड़ने में जुटी हुई है। मगर पंचायत में जाने के लिए नाव ही एकमात्र सहारा है जिस वजह से पुलिस को काफी दिक्कतें आ रही थी


वही पुलिस को सूचना मिली की एक अभियुक्त मो.जफर किसी काम से चरैया मोड़ आया है। पुलिस ने बिना समय गवाए उसे गिरफ्तार कर लिया, वहीं मो.जकी को रात में घर से ही गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने दोनो से पूछताछ के बाद दोनों को जेल भेज दिया है। शेष अभियुक्तों की धरपकड़ में जुट गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post