गया से आशिष कुमार
यंग बॉयज क्रिकेट क्लब बनाम यूथ क्रिकेट क्लब के बीच हुआ। मैच का शुभारंभ मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान, डिप्टी मेयर अखौरी ओंकार नाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव ने किया। उस दौरान उन्होंने सभी खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर हौसला अफजाई किया।
मौके पर पत्रकारों से बात करते डिप्टी मेयर ने कहा कि हमारे जीवन में मानसिक और शारीरिक विकास के लिए खेल का सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को शुभकामना दी। साथ ही कहा कि खेल बढ़ावा देने के लिए अगर गांधी मैदान स्टेडियम निगम सौंपा जाएगा तो गया नगर निगम इसे करोड़ो की लागत से लाइटिंग सिष्टम, चारों ओर बाउंड्री, घास, दर्शकों के बैठने के लिए कुर्सी सहित अन्य सौंदर्यीकरण करेगा। ताकि रात में भी खेल का आयोजन होता रहे। मेरे द्वारा पूर्व में भी इसकी घोषणा की गई थी।
वहीं यंग बॉयज क्रिकेट क्लब के कप्तान राहुल भारती ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर खेलकर 201 रन बनाए 5 विकेट खोकर जिस में सर्वाधिक स्कोर रंजन राज 51 गेंद खेलकर 76 रन और यशराज 24 गेंद खेलकर 43 रन का योगदान दिया यूथ क्रिकेट क्लब की तरफ से गेंदबाजी करते हुए अभिषेक कुमार 4 ओवर में 38 रन देकर 2 विकेट हर्ष हर्ष आर्यन अमरजीत ने एक-एक विकेट लिए जवाब में खेलने उतरी यूट्यूब क्रिकेट क्लब ने 20 ओवर खेलकर 9 विकेट पर 126 रन बनाए जिस में सर्वाधिक स्कोर हर्ष कुमार 62 गेंद खेलकर 56 रन बनाए नवाद एवं यंग बॉयज क्रिकेट क्लब की तरफ से गेंदबाजी करते हुए यशराज ने 4 ओवर में 28 रन देकर तीन विकेट एवं अजीत वर्मा 2 ओवर में 9 रन देकर तीन विकेट लिया। इस प्रकार यंग ब्वॉय क्रिकेट क्लब ने इस मैच को 75 रन से जीत कर ट्रॉफी पर कब्जा किया। इस मैच का मैन ऑफ द मैच यशराज को दिया गया। मैन ऑफ द सीरीज और बेस्ट बैट्समैन रंजन राज को दिया गया बेस्ट बोलर गुरुकुल क्लब के अविनाश को दिया गया और बेस्ट फील्डर बोधगया मगध पैंथर के नगेंद्र को दिया गया बेस्ट विकेटकीपर अनुग्रह क्रिकेट क्लब के चंद्र प्रकाश को दिया गया एवं इमर्जिंग प्लेयर बोधगया मगध पैंथर के श्रीकांत को दिया गया। इस फाइनल मैच में आए गणमान्य महापौर गणेश पासवान एवं उप महापौर अखौरी ओंकार नाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव मास्टर फुल ऑस्कर बिहार डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के चेयरमैन संतोष कुमार छोटे विनय जी बीडी शर्मा संजय कुमार सिंह अखिलेश कुमार सिंह सीतापति चक्र यार खतीब अहमद मोती करीमी विनोद जी डॉक्टर पंकज प्रवीण कुमार उर्फ पप्पू यादव तनु यादव मंगल सिंह मेहरा और एवं राजेश कुमार,मैच निर्णायक रहे गौतम कुमार और अशोक जाधव अशोक करण कुमार आदि मौजूद थे।
Post a Comment