20 हजार घुस लेते निगरानी विभाग ने धमदाहा अस्पताल के बीसीएम को किया गिरफ्तार

पूर्णिया/विष्णुकांत

शुक्रवार को दिन के 11 बजे धमदाहा अनुमंडलीय अस्पताल में निगरानी विभाग के टीम ने फिर एक घूसखोर को पकड़ा. छापेमारी में अनुमंडल अस्पताल धमदाहा के बीसीएम को 20 हजार घुस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अस्पताल कर्मी  सुशील कुमार है, जो अस्पताल में बीसीएम के पद पर कार्यरत है


मिली जानकारी के अनुसार धमदाहा थाना क्षेत्र के सिंघाड़ापट्टी निवासी आशा कार्यकर्ता रानी कुमारी से बीसीएम सुशील कुमार सेवा विस्तार के नाम पर 50 हजार रूपये की माँग की थी. हालांकि बहुत मनाने के बाद 20 हजार रुपये में बात पक्की हुई. इसको लेकर रानी कुमारी ने निगरानी से इसकी शिकायत की थी.जिसके बाद टीम ने पहले मामले की सत्यता की जांच की और जब शुक्रवार को बीसीएम ने राशि लेकर आशा कार्यकर्ता को बुलाया.इसी दौरान निगरानी की टीम ने बीसीएम को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया


निगरानी टीम का नेतृत्व डीएसपी अरुण पासवान कर रहे थे, जिसमे 11 सदस्यों की टीम थी। इससे 3 दिन पूर्व ही सदर थाना के सब इसेक्टर संतोष कुमार भी निगरानी के हत्थे चढ़ चुके है।

Post a Comment

Previous Post Next Post