कोविड टीकाकरण महाअभियान में कटिहार को मिला राज्य में पहला स्थान

पूर्णियां/बालमुकुन्द यादव

पूर्णिया : कोरोना टीकाकरण महाअभियान को गति देने के उद्देश्य से पूरे राज्य में गुरुवार को टीकाकरण महाअभियान का आयोजन किया गया था। इस दौरान 57 हज़ार 734 लाभार्थियों को टीकाकृत कर कटिहार जिले ने पूरे बिहार में पहला स्थान प्राप्त किया है। इससे पहले टीकाकरण महाअभियान के दौरान पहले आठवां, फिर दूसरा और चौथा स्थान भी मिल चुका है। इस बार के महाअभियान के दिन पहले स्थान पर रहकर कटिहार जिले ने   अप्रत्याशित सफलता हासिल की है। महाअभियान के दिन अधिक से अधिक टीकाकरण करने का लक्ष्य मिला हुआ था। टीकाकरण के दिन 3 हजार 692 को पहला डोज़, 24 हजार 117 को दूसरा डोज़ तथा 33 हजार 411 लाभार्थियों को बूस्टर डोज़ दिया गया


टीकाकरण में जुटे कर्मियों एवं मीडिया कर्मियों का दिल से आभार : जिलाधिकारी

जिलाधिकारी उदयन मिश्रा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा रात के 11 बजकर 10 मिनट तक अंतिम रूप से डेटा अपलोड किया गया है। जिसके अनुसार पहले स्थान पर रहने वाले राजधानी पटना से आगे बढ़कर कटिहार ज़िले में 57 हजार 734 लाभार्थियों को टीकाकृत किया गया और इस एवज में पहला स्थान प्राप्त करने का गौरव हासिल हुआ है। इसके लिए इस महाभियान में जुटे सभी अधिकारियों एवं कर्मियों सहित मीडिया के कर्मवीर योद्धाओं का दिल से आभार। टीकाकरण महाभियान के दिन बेहतरीन उपलब्धियों के लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ ही आईसीडीएस, आशा कार्यकर्ता, शिक्षा विभाग, स्थानीय स्तर पर पंचायत जनप्रतिनिधियों के अलावा स्वास्थ्य विभाग को सहयोग करने वाली सहयोगी संस्थाओं का योगदान सराहनीय रहा है


टीकाकरण महाअभियान की सफलता से बढ़ा कर्मियों का उत्साह : सिविल सर्जन

सिविल सर्जन डॉ डीएन पाण्डेय ने बताया कि जिलाधिकारी की अगुआई में स्वास्थ्य विभाग, आईसीडीएस, जीविका, आशा एवं आंगनबाड़ी सेविकाओं के द्वारा इस महाअभियान को सफल बनाने में जमीनी स्तर पर कड़ी मेहनत की गई। इस उपलब्धि से  स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों सहित अन्य विभागों के कर्मियों का उत्साह एवं मनोबल काफ़ी ऊंचा हुआ है। कोई भी कार्य सामूहिक रूप से करने पर उसका नतीजा भी अप्रत्याशित आता है


ज़िलें में 57 हजार 7 34 लाभार्थियों को टीकाकृत कर मिला पहला स्थान: डीआईओ

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ एनके झा ने बताया कि विगत 21 जुलाई को पूरे राज्य में कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर टीकाकरण महाअभियान चलाया गया था। जिसमें राजधानी पटना को पछाड़ते हुए कटिहार जिला ने रात्रि के 11 बजे तक 57 हजार 735 टीकाकरण करते हुए बिहार में पहला स्थान प्राप्त किया हैं। इसके तहत अमदाबाद में 4 हजार 133, आजमनगर में 6 हजार 270, बलरामपुर में 1 हजार 565, बरारी में 5 हजार 468, बारसोई में 5 हजार 426, डंडखोड़ा में 1 हजार 202, फ़लका में 4 हजार 422, हसनगंज में 1 हजार 602, कदवा में 7 हजार 129, कोढ़ा में 4 हजार 130, कुरसेला में 1 हजार 859, मनिहारी में 6 हजार 20, मनसाही में 2 हजार 286, प्राणपुर में 3 हजार 5, कटिहार सदर में 1 हजार 471, समेली में 1 हजार 812 तथाशहरी क्षेत्रों में 3 हजार 690 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post