सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ पर कटिहार में भी कांग्रेस का आक्रोश प्रदर्शन

मनीष कुमार / कटिहार

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से नेशनल हेराल्ड केस में पूछताछ को लेकर पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं में गहरी नाराजगी हैं। देशभर में कांग्रेस के तरफ से लगातार इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी क्रम में कांग्रेस नेता सुनील कुमार यादव के आवास के समीप स्थित कांग्रेस कार्यालय से कदवा से कांग्रेस विधायक डॉ शकील अहमद खान के नेतृत्व में एक विशाल आक्रोश प्रदर्शन रैली निकाला गया। इस आक्रोश प्रदर्शन रैली में कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। वहीं यह आक्रोश प्रदर्शन रैली मिर्चाईबारी अंबेडकर चौक होते हुए समाहरणालय के मुख्य द्वार पर आकर समाप्त की गई। इस दौरान कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी करते हुए आक्रोश प्रदर्शन किया


वहीं कदवा विधायक डॉ शकील अहमद खान ने कहा कि जिस महिला ने देश के प्रधानमंत्री पद को तीन-तीन बार ठुकराया, उस महिला और उसके दल के विरोध के स्वर को दबाने की केंद्र सरकार और ईडी के अधिकारी कोशिश कर रहे हैं। वहीं उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को बेवजह परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मैं जांच की निंदा करता हूं, चूंकि सोनिया गांधी 70 वर्ष से अधिक की हैं, ईडी को उनके आवास पर जाना चाहिए था अगर वे उनसे पूछताछ करना चाहते थे। उन्होंने कहा, "देश में पहली बार ऐसा हो रहा है कि वे धरना,प्रदर्शन रोक रहे हैं। साथ ही कांग्रेस नेता सुनील कुमार यादव ने कहा कि कहा कि मोदी सरकार अर्थव्यवस्था को चलाने की अपनी गलत नीतियों के कारण सभी मोर्चों पर विफल रही है। देश की वित्तीय स्थिति खराब है, रुपये का मूल्य निचले स्तर पर गिर गया है, विदेशी मुद्रा भंडार सूख रहा है और जनता मंदी व बेरोजगारी की दोहरी मार झेल रही है

अपनी विफलताओं से लोगों का ध्यान हटाने के लिए यह सरकार एजेंसियों के माध्यम से विपक्ष के प्रभावशाली नेताओं को तंग कर रही हैं। उन्होंने कहा कि हम ईडी द्वारा इस कार्रवाई का घोर निंदा करते हैं। वही कांग्रेस नेता अवधेश मंडल ने कहा कि आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार जांच एजेंसियों को राजनीतिक हथियार की तरह इस्तेमाल कर रही है। ऐसा लगता है कि एजेंसियां सरकार के बजाय पार्टी के अधीन काम कर रही हैं। इससे संस्थाओं के प्रति जनता का विश्वास कम होगा, जो लोकतंत्र के लिए सही नहीं है। मनिहारी कांग्रेस नेता गोपाल यादव ने कहा कि राजनीतिक द्वेष के चलते कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी और राहुल गांधी जैसे बड़े नेताओं को परेशान किया जा रहा है। इसके चलते पूरे देश में रोष है, जिसका प्रदर्शन कांग्रेसजनों से सड़कों पर उतरकर किया है

साथ ही कांग्रेस नेता अफताब आलम एवं कंचन दास ने कहा कि बेरोजगारी और महंगाई जैसे मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए कांग्रेस नेताओं को परेशान किया जा रहा है, इसे कतई सहन नहीं किया जाएगा। इस दौरान पार्टी के संजय सिंह, पंकज तंबाकूवाला, राजेश रंजन मिश्रा, फिरोज कुरेशी,आफताब आलम,कंचन दास, कुमार गौरव,मनी पासवान, मोहम्मद इश्तियाक आलम,अवधेश मंडल, गोपाल यादव, संजय सिंह, वेद आनंद त्रिवेदी, रिंकू मिश्रा, आनंद सिंह, राम प्रसाद कुशवाहा, प्रो०विनोद प्रसाद,आले रसूल, महबूब आलम, अशफाक, हरिमोहन सिंह, प्रो० विनोद यादव, मोहम्मद गालिब, मुस्तहसन, दामोदर चौबे, असलम, फैजान मंजर, धनंजय ठाकुर, गोपाल कृष्ण शाह,अब्दुल मन्नान, सुरेंद्र यादव, नित्यानंद मंडल, मनोज कुमार मंडल अब्दुल हन्नान सहित सैकड़ों कांग्रेस के नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post