सीबीएससी 12वीं में सदर डीएसपी ओम प्रकाश जी के बेटी ने लाया 99% अंक



मनीष कुमार/ कटिहार

किसी के काम और नाम की पहचान अगर उनके बच्चों के उपलब्धियों से हो तो यकीन मानिए इस उपलब्धि के खुशी कई गुना ज्यादा हो जाता है, वैसे तो कटिहार के तेजतर्रार सदर डीएसपी ओम प्रकाश अपने काम के लिए जाने जाते हैं, अपराध पर लगाम लगाने के लिए उनकी कार्यशैली इन दिनों कटिहार जिला में हर किसी की जुबां पर है लेकिन आज हम जिस कारण से उनके चर्चा कर रहे हैं, यह अपने आप में और खास है


बेशक उनकी पुत्री ऋषिका प्रकाश की पढ़ाई लिखाई कटिहार में नहीं हुआ है मगर सीबीएसई बोर्ड के 12वीं में ऋषिका के 99% अंक हासिल करने से कटिहार के हर कोई उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना कर रहे हैं। लक्ष्मणगढ़, मोदी यूनिवर्सिटी, सीकर से पढ़ाई करने वाले ऋषिका आगे मेडिकल के क्षेत्र में अपना तकदीर बनाना चाहती है

उनके इस उपलब्धि पर पूरे कटिहार के तरफ से ऋषिका को बधाई, ऋषिका आप आगे बढ़ो पूरे बिहार के नाम, पूरे देश का नाम रोशन करो। हम कटिहार वाले आपके लिए दुआ करते हैं कि बेशक अंक तालिका में आपको 99% मिला हो लेकिन जीवन के हर मोड़ पर आप सौ फीसदी सफलता हासिल करो।

Post a Comment

Previous Post Next Post