पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़
बकरीद को लेकर मुफस्सिल थाना रानीपतरा मे सोमवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी।बैठक की अध्यक्षता मुफस्सिल थानाध्यक्ष संतोष कुमार झा ने किया।बैठक में मुख्य रूप से उप सरपंच संघ के अध्यक्ष मदन लाल मंडल,भाजपा मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, विहिप के उपाध्यक्ष मनोज कुमार मोनू, वियारपुर मुखिया गुलाम हजरत, मुखिया निरंजन उरांव, मुफस्सिल थाना के यस आई राजकुमार रजक एसआई शिवबचन पाल मौजूद थे। बैठक को संबोधित करते हुए मुफ़स्सिल थानाध्यक्ष संतोष कुमार झा ने कहा कि बकरीद मे किसी तरह का हुडदंग नही होगा।शराबियों पर पैनी नजर रखी जाएगी
उन्होंने ने कहा कि सभी चौक चौराहे पर पुलिस बल मौजूद रहेंगे और उन्होंने क्षेत्र के सभी लोगो से ये अपील करते हुए कहा कि बकरीद सौहार्द का पर्व है, सभी को मिलजुल कर शांति से मनना चाहिए। थानाध्यक्ष ने कहा कि किसी भी तरह की अफवाह या असामाजिक तत्व उन्माद फैलाने वाले लोगो की जानकारी मेरे दूरभाष संख्या 8709738006 पर दे सकते हैं। थानाध्यक्ष ने कहा कि सभी ईदगाह में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी इसके अलावा सभी चौक चौराहों पर भी पुलिस बल की तैनाती रहेगी।उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधि व समाजसेवी लोगों से कहा कि बकरीद आपसी एकता और सद्भाव का पर्व है इसे शांतिपूर्ण तरीके से मनाने का जरूरत है
साथ ही उन्होंने कहा कि सामाजिक सद्भाव का माहौल बनाते हुए आपसी सौहार्द के साथ अपने धर्म और भावनाओं का ध्यान में रख पर्व मनाए। वहीं मौके पर उपस्थित भगवान महतो, मो जुबेर आलम, आशीष यादव, मोहम्मद अंशुल, शंकर कुमार मेहता, मो रिजाउल,अब्दुल रशीद,मो मुर्शीद, गणेशी साह, राजू ऋषि, निरंजन उराँव, सुधी लाल मुंडा, वजलु रहमान,अब्दुल सलाम सहित सैकड़ों जनप्रतिनिधि,सामाजिक कार्यकर्ता व बुद्धि जीवी लोग मौजूद थे।



Post a Comment